श्याम बिहारी जायसवाल के मंत्री बनने पर मनेन्द्रगढ़ में जश्न - विधायक श्याम बिहारी जायसवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 22, 2023, 10:11 PM IST
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मनेन्द्रगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही श्याम बिहारी जायसवाल के मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की. ईटीवी से बातचीत के दौरान चिरमिरी नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने बताया कि, "जनपद उपाध्यक्ष का सफर तय कर आज श्याम बिहारी जायसवाल ने मंत्री पद की शपथ ली है. साल 2020 से 22 तक प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा और भाजपा कोरबा जिला संगठन प्रभारी रहें हैं. मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से पहली बार मंत्री पद की कोई शपथ लिया है तो श्याम बिहारी जायसवाल हैं. उनके मंत्री बनने से क्षेत्र में विकास होगा."
इस दौरान स्थानीय महिला ने कहा कि, "जिस तरह श्याम बिहारी जयसवाल को मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बनाया गया है और आज शपथ लिए हैं. हम काफी खुश हैं. अब छत्तीसगढ़ के विकास के साथ ही हमारे चिरमिरी का भी विकास होगा.
आज माननीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली है. यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस बार हमारे क्षेत्र से एक मंत्री हम लोगों को मिला है. अब छत्तीसगढ़ के साथ-साथ हमारे चिरमिरी का भी विकास होगा. -संतोष सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम चिरमिरी
बता दें कि श्याम बिहारी जायसवाल के मंत्री बनने पर मनेन्द्रगढ़ में जश्न का माहौल देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.