Kiranmayee Nayak in public hearing: दुर्ग में महिला आयोग की जनसुनवाई में किन्नर समुदाय ने उठाई ये मांग - डॉ किरणमयी नायक
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: शुक्रवार को दुर्ग जिला पंचायत सभा कक्ष में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर जनसुनवाई हुई. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक भी मौजूद रहीं. डॉ किरणमयी नायक की अध्यक्षता में जिले की 19वीं सुनवाई हुई, जिसमें कुल 39 प्रकरणों पर चर्चा हुई. खास बात रही कि इस बार किन्नर समुदायों ने भी महिला आयोग में अपनी मांग रखी.
नकली किन्नर बनकर अवैध वसूली मामला: सुनवाई के दौरान किन्नर समाज दुर्ग द्वारा गौरिया समाज भटगांव के लोगों से अवैध वसूली का शिकायत दर्ज किया गया था. मामले में आयोग द्वारा कोतवाली थाना दुर्ग को निर्देशित किया गया है कि उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाए. वहीं किन्नर समुदाय की अध्यक्ष जया ने बताया कि कई महिलाएं किन्नर का वेश बनाकर लोगों को लूट रही हैं, जिससे बदनाम किन्नर समुदाय हो रहा है. ट्रेन और दुकानों में जाकर बहुरूपिये अवैध वसूली कर रहे हैंं. इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग किन्नर समुदाय ने किया है.
सहायक प्रध्यापकों पर सुनाया फैसला: एक और मामले में भिलाई महिला महाविद्यालय की सहायक प्रध्यापकों को 2020 से बहाल कर दिया गया है. साथ ही उनको पुराना वेतन और भत्ता भी दिया गया है. आयोग ने पिछली सुनवाई में कलेक्टर दुर्ग को ट्रस्ट को अपने संरक्षण में लेने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद प्रकरण को रद्द किया गया.