बस्तर की जनता कांग्रेस के साथ, आदिवासियों को गुमराह करने की बीजेपी की साजिश नाकाम: कवासी लखमा - आबकारी मंत्री कवासी लखमा
🎬 Watch Now: Feature Video
Kawasi Lakhma targets BJP कांकेर के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अजेय बढ़त मिलने के बाद प्रदेशभर के कांग्रेसी जीत का जश्न मना रहे हैं. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी जीत के जश्न में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "कांकेर और भानुप्रतापपुर की आम जनता, आदिवासी और व्यापारियों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है. हमारी सरकार ने 4 सालों में जो विकास कार्य किया है, भूपेश सरकार की नीतियों को घर घर, हर बूथ और हर गांव तक पहुंचाया. उसी का परिणाम है कि मतगणना के दौरान किसी भी राउंड में कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हुई. इस जीत को मैं बस्तर की जनता को, बूथ कमेटी से लेकर कार्यकर्ता को और सीएम को समर्पित करता हूं. खासकर बस्तर की जनता नेहरू गांधी परिवार के साथ हमेशा थी. बस्तर की जनता नेहरू गांधी परिवार को चाहती है. इनको कोई कितना भी बहकाने का प्रयास करे, आदिवासी बहकेंगे नहीं, गुमराह नहीं होंगे." उन्होंने आदिवासी समाज को बधाई दी. उन्होंने भाजपा और बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि "बृजमोहन अग्रवाल ने यहां आकर आदिवासियों को लड़ाने का काम अपने बल और पैसों के दम पर करके देखा, लेकिन वे जीरो हो गये हैं." उन्होंने कहा कि "मैने विधानसभा में चुनौती दी थी कि बीजेपी यदि भानुप्रतापपुर जुनाव जीतेगी, तो मैं विधानसभा में अंदर नहीं आउंगा. मेरा यह चैलेंज अब भी बरकरार है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST