Karnataka Jain Monk Murder: कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या का मामला, मनेंद्रगढ़ में पुतला दहन कर जताया विरोध - आतंकवाद का पुतला दहन
🎬 Watch Now: Feature Video
एससीबी: कर्नाटक मेंआचार्य काम कुमार नदी सागर महाराज का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके विरोध में जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में पुतला दहन के दौरान पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात थी.
ह्त्या के विरोध में किया पुतला दहन: कर्नाटक के बेलगाम में आचार्य काम कुमार नदी सागर का अपहरण कर के उनकी हत्या की गई है. जिसके विरोध में आज मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और जैन समाज द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. जिसमें सरकार से मांग की गई कि "आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है कि किसी जैन मुनि की इस तरह हत्या की गई हो. जैन मुनि के हत्यारों को तत्काल सरकार गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दे."
सुरक्षा प्रदान करने की रखी मांग: प्रदर्शनकारियों ने संतों को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. ताकि जो भी साधू संत विचरण कर रहे हैं, वो सभी शांति से अपना विचरण कर धर्म प्रचार कर सके. उनके मान सम्मान में किसी प्रकार की अवहेलना न हो. उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की जाये.