Kanker Viral video एक बाइक पर एक, दो नहीं 7 लोगों ने की सवारी - Viral video of seven people riding one bike
🎬 Watch Now: Feature Video
Kanker Viral video छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक बाइक पर 7 लोग सवारी करते दिख रहे हैं. वीडियो कांकेर के माकड़ी के पास का है. जिसमें एक बाइक में दंपति सहित पांच बच्चे सवार है. इसके अलावा बहुत सारा सामान भी लदा है. वीडियो देखने से लग रहा है कि जैसे वे अपना बोरिय बिस्तर लेकर एक जगह से दूसरे जगह जा रहे हैं. इस वीडियो को रायपुर से कांकेर जा रहे एक शख्स ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को दिखाने का मकसद सिर्फ ये है कि लोग किस तरह ना सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डालकर सवारी कर रहे हैं.