Indian Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी शिशुपाल शोरी की तबियत - स्वतंत्रता दिवस 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-08-2023/640-480-19270669-thumbnail-16x9-k.jpg)
कांकेर: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी की तबियत अचानक बिगड़ गई. मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान अचानक वे बेहोश होकर जमीन पर गिरने लगे. इसी दौरान पीछे खड़े कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने उन्हें पकड़ा, जिससे वो जमीन में गिरने से बच गए. शिशुपाल शोरी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी तबियत ठीक बताई है. बहुत देर खड़े रहने के चलते उन्हें चक्कर आ गया था. मुख्य अतिथि की तबियत बिगड़ जाने के बाद कांकेर कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का मोर्चा संभला. उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन पूरा किया और परेड की सलामी ली. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.