Rajnandgaon News: अवैध शराब व्यापार के खिलाफ जेसीसीजे का हल्लाबोल
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: शहर में चल रहे अवैध शराब व्यापार के खिलाफ बुधवार को जेसीसीजे ने मोर्चा खोल दिया है. जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में प्रदर्शन किया और एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. जेसीसीजे ने पुलिस प्रशासन से अवैध शराब व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
"जिले में लगातार खुलेआम अवैध शराब बिक्री हो रही है. जिस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिले सहित शहरभर के कई क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. आज इसी शिकायत को लेकर हमने एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की." -शमशुल आलम, जिला अध्यक्ष, जेसीसीजे राजनांदगांव
राजनांदगांव में अवैध शराब बिक्री के मामले को लेकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार विपक्षी दल प्रदेश सरकार को घेरते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिले और शहर में जगह-जगह अवैध शराब मिलने का विरोध किया. जेसीसीजे ने इस मामले पर पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.