Chhattisgarh Independence Day 2023: बच्चों ने मलखम्भ पर दिखाया शानदार करतब, खम्भे के ऊपर चढ़ फहराया तिरंगा - योग आसनों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चाम्पा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जांजगीर के हाई स्कूल ग्राउंड में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री शिव डहरिया शामिल हुए. इस दौरान पामगढ़ ब्लॉक के कुटराबोड के बच्चों ने मार्शल आर्ट के मलखम्भ कला की प्रस्तुति दी. लकड़ी के खम्भे के ऊपर छोटे छोटे बच्चों ने आकर्षक योग आसनों का प्रदर्शन किया. फिल्मी गीतों पर बच्चों का प्रदर्शन देखने वाले देखते ही रह गए. बच्चों ने खम्भे के ऊपर चढ़ कर तिरंगा भी लहराया. जिसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों सम्मानित किया, बच्चों की इस प्रस्तुति को देख कर लोग अचंभित रह गए. बच्चों के मलखम्भ कला की प्रस्तुति पर आयोजन समिति ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में जांजगीर कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.