janjgirchampa bike chor जांजगीर में बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा, 12 बाइक बरामद - जांजगीर कोतवाली पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चांपा: कोरोना काल में बाइक चोरी कर उसे बेचने वाले गैंग को जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले मे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 1 बाइक चोरी करने वाला और 6 चोरी की बाइक खरीदने और खपाने वाले आरोपी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से 12 बाइक बरामद किया है, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने किया मामले का खुलासा: उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि "आरोपी ने कोरोना काल से जांजगीर सहित आसपास के जिले में बाइक चोरी करना शुरू किया था. उसे जुआ की लत थी. पैसा कमाने के लिए बाइक चोरी और बेचने का काम शुरू किया. आरोपियो ने बाइक चोरी कर जिले में हड़कंप मचाया था. गैंग ने बिलासपुर, कोरबा, बलौदाबाजार और जांजगीर से कई बाइक की चोरी की थी. इस धंधे को अकलतरा थाना क्षेत्र के रसेड़ा गांव का मास्टर माइंड विजयेश साहू संचालित करता था. पुलिस ने पहले ही बाइक चोरी के मामले में विजयेश को गिरफ्तार किया था.