MCB News: हसदो नदी में अवैध रेत खनन से राजस्व विभाग को करोड़ों का नुकसान - जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एमसीबी
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले की जीवनदायिनी हसदो नदी में अवैध रेत खनन का खेल जारी है. रेत माफियाओं द्वारा नदी तक कच्ची सड़क बनाकर लगातार रेत की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन सबकुछ जानते हुए भी रेत तस्करों पर कार्रवाई ना होना प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़ा कर रहा है.
मनेंद्रगढ़ में रेत स्टोर कर रहे तस्कर: बातचीत के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया गया कि उनके पास कोई परमिट या पास नहीं है. उनके मालिकों ने रेत उठाने को बोला है. यह लोग नदी से रेत उठाकर मनेंद्रगढ़ शहर लेकर जाते है, जहां रेत स्टोर किया जा रहा है.
"शिकायत मिलने पर लगातार रेत और स्टोन की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी है. कुछ दिनों पहले ही खड़गवा ब्लॉक में रेत और स्टोन की तस्करी पर कार्रवाई की है. मनेंद्रगढ़ में रेत खनन की जानकारी मिली हैंं, अब कार्रवाई करेंगे." - किशोर कुमार बंजारे, खनिज अधिकारी
राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एमसीबी से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित चैनपुर में हसदो नदी से अवैध रेत उत्खन्न जारी है. मनेंद्रगढ़ से परसगढ़ी को जोड़ने वाले ब्रिज से तस्करों का खेल देखा जा सकता है. जहां दर्जनों टैक्टर नदी में अवैध तरीके से रेत का खनन कर रहे हैं. इससे राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. अब देखना होगा कि रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है.