Holi Milan: रायपुर पर छाया होली का खुमार, होली मिलन समारोह में जमकर थिरका छॉलीवुड - कोरोना की रफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: रायपुर पर होली का रंग चढ़ने लगा है. शनिवार को रायपुर में होली उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में छॉलीवुड के सितारों के साथ साथ रायपुर के स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया था. इस होली मिलन समारोह में छॉलीवुड के कलाकार और पत्रकारों ने जमकर डांस किया. कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के जोरा में किया गया था. इस होली मिलन समारोह का आयोजन योगेश अग्रवाल ने किया. खाने का खास इंतजाम किया गया था. इसके अलावा ठंडाई, भांग की गोली और आइसक्रीम की व्यवस्था भी यहां की गई थी.
होली के गानों पर झूमे लोग: एक से बढ़कर एक गाने पर लोगों ने डांस किया. छत्तीसगढ़िया गाने पर भी लोग थिरकते नजर आए. कार्यक्रम में कई तरह के अनोखे खेल का आयोजन भी हुआ. कई तरह के लकी ड्रॉ का भी मजा लोग लेते नजर आए. कोरोना की वजह से बीते तीन सालों से कोई खास आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. आप भी इस वीडियो के जरिए होली के छत्तीसगढ़िया रंग का आनंद उठाइए. देखिए किस तरह कलाकार और आम लोग होली के गाने पर डांस कर रहे हैं.