MCB: हिंदू भगवा रक्षक दल ने मलिकार्जुन खड़गे के खिलाफ प्रदर्शन - बजरंग दल पर रोक
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सोमवार को बजरंग दल पर रोक लगाने के निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. हिंदू भगवा रक्षक दल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के बयान का विरोध किया है. जिले में हिंदू भगवा रक्षक दल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के व्यवसाहिक स्थल हल्दीबाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया.
हिंदू भगवा रक्षक दल के पदाधिकारयों का कहना रहा कि "कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जो भी राजनीति करना है करें, लेकिन उनके द्वारा हिंदुत्व और बजरंग दल के विरोध और अपमान के संबंध में में कोई कदम नहीं उठाया जाना चाहिए. ऐसे होने पर उसे हिंदू भगवा रक्षक दल बर्दाश्त नहीं करेगा. इसका खामियाजा उन्हें हर स्तर पर उठाना पड़ेगा."
कर्नाटक चुनाव के दौरान सत्ता में आने पर बजरंग दल पर रोक लगाने का उल्लेख कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है. जिसके बाद से ही देशभर में बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ उतर आये हैं.