ETV Bharat / state

बीजापुर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, ग़लग़म जनपद पंचायत सीट से भीमा कट्टम जीते - BIJAPUR PANCHAYAT ELECTIONS

मतदान संपन्न होने के बाद नतीजे भी घोषित होने शुरु हो गए हैं.

BIJAPUR PANCHAYAT ELECTIONS
बीजापुर पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2025, 6:51 AM IST

Updated : Feb 20, 2025, 10:33 AM IST

बीजापुर: बीजापुर के भोपालपटनम जनपद क्षेत्र में भाजपा का कब्जा हो गया है. भाजपा समर्थित 7 प्रत्याशियों की जीत हुई है.

जीतने वालों के नाम

  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 केरपे से दिनेश मड़े जीते.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 वाड़ला से रीना भगत जीतीं.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 3 लिंगापुर से नीलम गनपत जीते.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 तिमेड़ से तनुजा कुम्मर जीतीं.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 5 अर्जुनल्ली से गणेश पोट्टम जीते.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 6 चेरपल्ली से सरिता कुड़ेम जीतीं.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 9 पमाग़ल से राहुल यालम जीते.

भोपालपटनम का चुनावी डिटेल: जनपद पंचायत भोपालपटनम में जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जनपद पंचायत सदस्य के 10 पदों के लिए कुल 38 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सरपंच के 33 पदों के लिए 121 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. उसूर में 3 आदर्श मतदान केन्द्र हैं, जहां वोटिंग जारी है. भोपालपटनम जनपद पंचायत क्षेत्र में 1 आदर्श मतदान केन्द्र सहित कुल 67 मतदान केंद्रों में वोटिंग हो रही है.

उसूर की चुनावी जानकारी: जनपद पंचायत उसूर के तहत जिला पंचायत सदस्य के 02 पदों के लिए कुल 9 अभ्यर्थी मैदान में हैं. शेष 09 पदों के लिए 32 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. सरपंच के कुल 39 पदों में से 07 पद निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया है. शेष 32 पदों के खिलाफ 101 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

दोनों जगहों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम: भोपालपटनम और उसूर क्षेत्र में पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. दोपहर दो बजे तक दोनों जगहों पर वोटिंग होनी है.

बीजापुर नगरीय निकाय में बीजेपी का डंका, नपा अध्यक्ष पद पर कब्जा, 13 वार्डों में खिला कमल, दो पर रही कांग्रेस

बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान

लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा

बीजापुर: बीजापुर के भोपालपटनम जनपद क्षेत्र में भाजपा का कब्जा हो गया है. भाजपा समर्थित 7 प्रत्याशियों की जीत हुई है.

जीतने वालों के नाम

  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 केरपे से दिनेश मड़े जीते.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 वाड़ला से रीना भगत जीतीं.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 3 लिंगापुर से नीलम गनपत जीते.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 तिमेड़ से तनुजा कुम्मर जीतीं.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 5 अर्जुनल्ली से गणेश पोट्टम जीते.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 6 चेरपल्ली से सरिता कुड़ेम जीतीं.
  • जनपद क्षेत्र क्रमांक 9 पमाग़ल से राहुल यालम जीते.

भोपालपटनम का चुनावी डिटेल: जनपद पंचायत भोपालपटनम में जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जनपद पंचायत सदस्य के 10 पदों के लिए कुल 38 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सरपंच के 33 पदों के लिए 121 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. उसूर में 3 आदर्श मतदान केन्द्र हैं, जहां वोटिंग जारी है. भोपालपटनम जनपद पंचायत क्षेत्र में 1 आदर्श मतदान केन्द्र सहित कुल 67 मतदान केंद्रों में वोटिंग हो रही है.

उसूर की चुनावी जानकारी: जनपद पंचायत उसूर के तहत जिला पंचायत सदस्य के 02 पदों के लिए कुल 9 अभ्यर्थी मैदान में हैं. शेष 09 पदों के लिए 32 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. सरपंच के कुल 39 पदों में से 07 पद निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया है. शेष 32 पदों के खिलाफ 101 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

दोनों जगहों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम: भोपालपटनम और उसूर क्षेत्र में पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. दोपहर दो बजे तक दोनों जगहों पर वोटिंग होनी है.

बीजापुर नगरीय निकाय में बीजेपी का डंका, नपा अध्यक्ष पद पर कब्जा, 13 वार्डों में खिला कमल, दो पर रही कांग्रेस

बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान

लोकसभा की लीड निकाय चुनाव में रिपीट होने से मिला जनादेश, कोरबा में खत्म हुआ भाजपा के 10 साल का सूखा

Last Updated : Feb 20, 2025, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.