बीजापुर: बीजापुर के भोपालपटनम जनपद क्षेत्र में भाजपा का कब्जा हो गया है. भाजपा समर्थित 7 प्रत्याशियों की जीत हुई है.
जीतने वालों के नाम
- जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 केरपे से दिनेश मड़े जीते.
- जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 वाड़ला से रीना भगत जीतीं.
- जनपद क्षेत्र क्रमांक 3 लिंगापुर से नीलम गनपत जीते.
- जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 तिमेड़ से तनुजा कुम्मर जीतीं.
- जनपद क्षेत्र क्रमांक 5 अर्जुनल्ली से गणेश पोट्टम जीते.
- जनपद क्षेत्र क्रमांक 6 चेरपल्ली से सरिता कुड़ेम जीतीं.
- जनपद क्षेत्र क्रमांक 9 पमाग़ल से राहुल यालम जीते.
भोपालपटनम का चुनावी डिटेल: जनपद पंचायत भोपालपटनम में जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जनपद पंचायत सदस्य के 10 पदों के लिए कुल 38 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सरपंच के 33 पदों के लिए 121 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. उसूर में 3 आदर्श मतदान केन्द्र हैं, जहां वोटिंग जारी है. भोपालपटनम जनपद पंचायत क्षेत्र में 1 आदर्श मतदान केन्द्र सहित कुल 67 मतदान केंद्रों में वोटिंग हो रही है.
उसूर की चुनावी जानकारी: जनपद पंचायत उसूर के तहत जिला पंचायत सदस्य के 02 पदों के लिए कुल 9 अभ्यर्थी मैदान में हैं. शेष 09 पदों के लिए 32 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. सरपंच के कुल 39 पदों में से 07 पद निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया है. शेष 32 पदों के खिलाफ 101 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
दोनों जगहों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम: भोपालपटनम और उसूर क्षेत्र में पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. दोपहर दो बजे तक दोनों जगहों पर वोटिंग होनी है.