Heatwave Havoc: हीटवेव का कहर, राहत के लिए ये उपाय अपना रहे लोग - Weather Updates
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मई के महीने में चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी अब पूरे शबाब पर है. बीते दिनों बदले हुए मौसम और बरसात से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली थी. लेकिन आज भीषण गर्मी पड़ रही है. दोपहर में कामकाजी लोग मुंह और सिर पर गमछा बांध गर्मी से बचाव कर रहे है. तो वही गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडा, गन्ना रस और लस्सी का भी सहारा ले रहे है. ताकि शरीर को गर्मी और लू के थपेड़ों से बचाया जा सके. हालांकि शाम ढलने के साथ इलाके का मौसम राहत देने वाला हो जाता है.
गन्ना रस और लस्सी की दुकानों में दिखी भीड़: जिले में मैकल पर्वत श्रेणी का इलाका होने के कारण यहां तापमान कम ही होता है. लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में भी गर्मी महसूस होने लगी है. कामकाजी लोग धूप से बचने के लिए स्कार्फ एवं गमछा बांधकर अपना काम चला लेते हैं. वही गर्मी से राहत पाने लोग गन्ना रस का सहारा ले रहे हैं. गन्ना रस के साथ साथ लस्सी की दुकानों में भी लोगों का जमघट देखने को मिल रहा है.