Gorella Pendra Marwahi Arpa Festival 2023: पर्यटन को लेकर मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा-चरणदास महंत - विधानसभा अध्यक्ष

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 11, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

जीपीएम: जिले का तीसरा स्थापना वर्ष और अरपा महोत्सव जोर शोर से मनाया जा रहा है. जिला गठन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में अरपा महोत्सव मनाने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को पेंड्रा के हाईस्कूल परिसर में तीसरे अरपा महोत्सव का आगाज विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में किया गया. उन्होंने जिले में चल रहे कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. जिला स्थापना की जिले वासियों को शुभकामनाएं दी. कहा "आने वाले विधानसभा सत्र में जिले को लेकर भी मुख्यमंत्री जरूर कोई ना कोई घोषणा करेंगे, जिसमें उनका जोर पर्यटन की ओर ज्यादा होगा." 

Sirpur Festival 2023 लोक कलाकारों की धूम, देखिए प्रमुख झलकियां

छत्तीसगढ़ी संस्कृति संग सूफी संगीत का मिलन: अरपा महोत्सव के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम के अलावा सूफियाना कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आदिवासी कार्यक्रमों के अलावा छत्तीसगढ़ी लोकगीत गायक सुनील मानिकपुरी छत्तीसगढ़ी लोक गीतों के माध्यम से समा बांध दिया. बता दें कि 1 फरवरी से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में स्थापना दिवस की शुरुआत की गई थी. शुरुआती कार्यक्रम में मैराथन दौड़ के साथ साइकिलिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के अधिकारियों के साथ-साथ बिलासपुर रेंज के आईजी ने भी भाग लिया. 

स्विमिंग पूल का किया लोकार्पण: चरणदास महंत ने अरपा महोत्सव में शामिल होने के पहले ॉअपने पिता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने पेंड्रा में 22 लाख 38 हजार रुपए की लागत से उन्नयन के पश्चात स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया. इसके अलावा 2 करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपए की लागत के 18 विकास कार्यों और नया बस स्टैंड पेंड्रा में 38 लाख 11 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल कार्य का भूमिपूजन किया.  

3 साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का किया गया आयोजन: विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों द्वारा 3 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और श्रम एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए. डॉ. महंत ने रीपा के ‘लोगो’ का भी विमोचन किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी लोकगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. 

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.