MCB Gangaur festival: मनेन्द्रगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा गणगौर उत्सव - गणगौर उत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में इन दिनों गणगौर उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के दूसरे दिन से ही गणगौर का त्योहार शुरू हो जाता है जो पूरे 18 दिनों तक चलता रहता है. महिलाएं गणगौर पर्व के पहले दिन की सुबह गाती बजाती हुईं होली की राख अपने घर ले जाती है. साथ ही दीवार पर सोलह कुंकुम, सोलह मेहंदी और सोलह काजल की बिंदिया हर रोज लगाई जाती है. गणगौर का व्रत केवल सुहागिन स्त्रियां ही नहीं करती बल्कि कुंवारी लड़कियां मनपसंद वर के लिए भी करती है. गणगौर पर्व के सभी दिन मां पार्वती की पूजा की जाती है. अंतिम दिन भगवान शिव की प्रतिमा के साथ सुसज्जित हाथियों, घोड़ों का जुलूस और गणगौर की सवारी निकाली जाती है. जो आकर्षण का केंद्र होता है. मान्यता है कि यह व्रत माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए किया था. इस दौरान महिलाएं सजधज कर नाचती और गाती है. फिर एक बुजुर्ग महिला सभी को शंकर पार्वती के प्रेम की कहानियां सुनाती है.