Floods In Gujarat: छोटा उदयपुर में तेज बारिश से आमजीवन अस्त-व्यस्त - heavy rain in chhota udaipur
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात में भारी बारिश के बाद विभिन्न क्षेत्रों में बचाव कार्य युद्धस्तर पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है. यहां छोटा उदयपुर जिले के निचले इलाकों में बाढ़ के बाद यहां फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि छोटा उदयपुर, पंचमहल (दोनों मध्य गुजरात में) और डांग जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. छोटा उदयपुर के बोडेली तालुका में रविवार को शाम छह बजे तक सिर्फ 12 घंटे में 433 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण उच और हेरान नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST