ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर किया मंथन - MEETING OF PCC CHIEF

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में पार्टियां जुटी हुई है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लेकर मीटिंग की है.

PCC CHIEF DEEPAK BAIJ
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 8:57 PM IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी का दौर तेज हो गया है. राजनीतिक दल भी इस चुनाव की तैयारियों में जुटी है. रविवार को रायपुर में कांग्रेस नगरीय निकाय घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की. कांग्रेस के नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को घेरने को लेकर भी रणनीति बनाई. इसके साथ स्थानीय मुद्दों के आधार पर घोषणा पत्र पर चर्चा की गई.

घोषणा पत्र को लेकर हुई चर्चा: आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से जनता को किए जाने वाले वादों पर विस्तार से चर्चा की गई, किस तरह की योजनाओं को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे ,जनता के बीच कौन से वादे करेंगे. इस पर मंथन हुआ, इसके साथ ही उसको पूरा करने के लिए किस तरह की व्यवस्थाओं की जरूरत होगी. इसका कितना लाभ चुनाव में पार्टी को मिलेगा. इन सब पहलुओं पर मंथन हुआ. जनता इससे कितनी संतुष्ट होगी. इन तमाम बातों की चर्चा इस मीटिंग में की गई है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव पर कांग्रेस का मंथन (ETV BHARAT)

हमारा घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. अभी कुछ और बैठकें होगी, उसके बाद हमारा घोषणा पत्र तैयार होगा- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

मीटिंग में कौन कौन हुआ शामिल ?: कांग्रेस की इस अहम मीटिंग में ता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एसए सम्पत कुमार और एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग शामिल हुए. इनके अलावा एआईसीसी सह-सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल, गुरू रूद्र कुमार, अमरजीत भगत और अनिला भेड़िया ने इस मीटिंग में शिरकत की. देश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भी मीटिंग अटैंड की. पूर्व विधायक अरूण वोरा के साथ नगर निगम में कांग्रेस की तरफ से मेयर के पद पर काबिज नेता भी इस मीटिंग का हिस्सा रहे.

भय भ्रम और भ्रष्टाचार कांग्रेस के राजनीति की तीन नीतियां: डिप्टी सीएम अरुण साव

ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव, नए प्रक्रिया से हो ओबीसी आरक्षण :दीपक बैज

धान किसानों को मिलेगी अंतर की राशि, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से होगा भुगतान, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी का दौर तेज हो गया है. राजनीतिक दल भी इस चुनाव की तैयारियों में जुटी है. रविवार को रायपुर में कांग्रेस नगरीय निकाय घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की. कांग्रेस के नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को घेरने को लेकर भी रणनीति बनाई. इसके साथ स्थानीय मुद्दों के आधार पर घोषणा पत्र पर चर्चा की गई.

घोषणा पत्र को लेकर हुई चर्चा: आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से जनता को किए जाने वाले वादों पर विस्तार से चर्चा की गई, किस तरह की योजनाओं को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे ,जनता के बीच कौन से वादे करेंगे. इस पर मंथन हुआ, इसके साथ ही उसको पूरा करने के लिए किस तरह की व्यवस्थाओं की जरूरत होगी. इसका कितना लाभ चुनाव में पार्टी को मिलेगा. इन सब पहलुओं पर मंथन हुआ. जनता इससे कितनी संतुष्ट होगी. इन तमाम बातों की चर्चा इस मीटिंग में की गई है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव पर कांग्रेस का मंथन (ETV BHARAT)

हमारा घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. अभी कुछ और बैठकें होगी, उसके बाद हमारा घोषणा पत्र तैयार होगा- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

मीटिंग में कौन कौन हुआ शामिल ?: कांग्रेस की इस अहम मीटिंग में ता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एसए सम्पत कुमार और एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग शामिल हुए. इनके अलावा एआईसीसी सह-सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल, गुरू रूद्र कुमार, अमरजीत भगत और अनिला भेड़िया ने इस मीटिंग में शिरकत की. देश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भी मीटिंग अटैंड की. पूर्व विधायक अरूण वोरा के साथ नगर निगम में कांग्रेस की तरफ से मेयर के पद पर काबिज नेता भी इस मीटिंग का हिस्सा रहे.

भय भ्रम और भ्रष्टाचार कांग्रेस के राजनीति की तीन नीतियां: डिप्टी सीएम अरुण साव

ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव, नए प्रक्रिया से हो ओबीसी आरक्षण :दीपक बैज

धान किसानों को मिलेगी अंतर की राशि, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से होगा भुगतान, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.