Dhamtari latest news: धमतरी के ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग फैलते जा रही, फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने में जुटी - धमतरी फायर ब्रिगेड का दल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18006456-thumbnail-4x3-k.jpg)
धमतरी: बागतराई रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी थी. जो अब आसपास के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. आग लगातार फैलते जा रही है, जिसे बुझाने के लिए धमतरी फायर ब्रिगेड का दल भी प्रयास कर रहा है. इस दौरान आग बुझाने में हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो चुकी है. अब पास के तालाब से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन फायर मैन का कहना है कि आग काफी ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए बुझाने में समय लग सकता है.
आग बुझाने 2-3 दिन का लग सकता है समय: फायरमैन नरेंद्र शिंदे ने बताया, "ट्रेचिंग ग्राउंड में भीषण आग लगने की सूचना उन्हें फोन से मिली. जिसके बाद धमतरी दमकल टीम ने वहां पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरु किया. आग की लपटें काफी तेज थी, जिसको बुझाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. लगभग 50 हजार लीटर पानी लग चुका है, फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. कचरे का ढेर होने की वजह से आग लगातार फैलता ही जा रहा है. आग पर काबू पाने में कुछ दिन लग सकता है."
इस आग से उठने वाले धुआं से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है. क्योंकि आग कचरे में लगी है. कयास लगाया जा रहा है कि शरारती तत्वों द्वारा यहां आग लगाई गई होगी. बहरहाल जब तक आग नहीं बुझ जाती तब तक आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.