ETV Bharat / state

मुगल ए आजम की अनारकली बनी ईवीएम , सुरक्षा के लिए तहसीलदार ने दीवार में चुनवाया - CG NIKAY CHUNAV RESULT

बेमेतरा में मशहूर फिल्म मुगल ए आजम की यादें ताजा हो गई.जहां वोटिंग के बाद ईवीएम को दीवार में चुनवा दिया गया.

Bemetara CG Nikay Chunav
बेमेतेरा में ईवीएम दीवार में चुनवाई गई (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2025, 4:03 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं.अब इंतजार रिजल्ट का है. रिजल्ट से पहले ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया.इसी दौरान बेमेतरा में अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां देर रात तक ईवीएम स्ट्रांग रुम तक पहुंची.जिसके बाद ईवीएम को तहसीलदार ने नवागढ़ के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखवाया.इसके बाद स्ट्रांग रूम के मुख्य गेट में दीवार उठाकर ईवीएम को चुनवा दिया गया.ताकि किसी भी तरह के टेंपरिंग के आरोपों से बचा जा सके.

मुगल-ए-आजम की अनारकली बनी ईवीएम : बेमेतरा जिले के निकाय चुनाव में मुगल-ए-आजम' की अनारकली को दीवार में चुनवाने की यादें एक बार फिर ताजा हो गईं है. नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे को ईवीएम की सुरखा को लेकर काफी चिंता थी.लिहाजा इस चिंता को दूर करने के लिए तहसीलदार ने ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने के बाद मुख्य गेट पर दीवार बनवा दी.इसके बाद ग्रिल से रूम को लॉक करके सुरक्षा के लिए जवान तैनात कर दिए गए.

Bemetara CG Nikay Chunav
तहसीलदार ने ईवीएम को दीवार में चुनवाया (ETV BHARAT CHATTISGARH)
मुगल ए आजम की अनारकली बनी ईवीएम (ETV BHARAT CHATTISGARH)


कितना हुआ मतदान : बेमेतरा जिले मे मतदान का कुल प्रतिशत 77.44% रहा, जो कि मतदाताओं के भारी उत्साह को दर्शाता है. कुल 58,163 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिनमें 28,747 पुरुष और 29,416 महिलाएं शामिल थीं. निकायवार मतदान प्रतिशत अंतर्गत नगर पालिका बेमेतरा मे 71.68%, बेरला में 79.52%, साजा में 75.61%, थानखम्हरिया में 78.46%, देवकर में 79.42%, परपोड़ी में 86.95%, नवागढ़ में 75.66%, दाढ़ी में 83.25%, भिंभौरी में 89.18% और सबसे अधिक कुसमी में 90.90% मतदान हुआ.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में 47 फीसदी की गिरावट, लोकसभा में सरकार का दावा

छत्तीसगढ़ में मतदान के दिन 60 लाख की डकैती, आर्मी की ड्रेस पहनकर पहुंचे डकैत

वयस्क पत्नी की सहमति के बिना पति का अप्राकृतिक कृत्य अपराध नहीं: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं.अब इंतजार रिजल्ट का है. रिजल्ट से पहले ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया.इसी दौरान बेमेतरा में अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां देर रात तक ईवीएम स्ट्रांग रुम तक पहुंची.जिसके बाद ईवीएम को तहसीलदार ने नवागढ़ के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखवाया.इसके बाद स्ट्रांग रूम के मुख्य गेट में दीवार उठाकर ईवीएम को चुनवा दिया गया.ताकि किसी भी तरह के टेंपरिंग के आरोपों से बचा जा सके.

मुगल-ए-आजम की अनारकली बनी ईवीएम : बेमेतरा जिले के निकाय चुनाव में मुगल-ए-आजम' की अनारकली को दीवार में चुनवाने की यादें एक बार फिर ताजा हो गईं है. नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे को ईवीएम की सुरखा को लेकर काफी चिंता थी.लिहाजा इस चिंता को दूर करने के लिए तहसीलदार ने ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने के बाद मुख्य गेट पर दीवार बनवा दी.इसके बाद ग्रिल से रूम को लॉक करके सुरक्षा के लिए जवान तैनात कर दिए गए.

Bemetara CG Nikay Chunav
तहसीलदार ने ईवीएम को दीवार में चुनवाया (ETV BHARAT CHATTISGARH)
मुगल ए आजम की अनारकली बनी ईवीएम (ETV BHARAT CHATTISGARH)


कितना हुआ मतदान : बेमेतरा जिले मे मतदान का कुल प्रतिशत 77.44% रहा, जो कि मतदाताओं के भारी उत्साह को दर्शाता है. कुल 58,163 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिनमें 28,747 पुरुष और 29,416 महिलाएं शामिल थीं. निकायवार मतदान प्रतिशत अंतर्गत नगर पालिका बेमेतरा मे 71.68%, बेरला में 79.52%, साजा में 75.61%, थानखम्हरिया में 78.46%, देवकर में 79.42%, परपोड़ी में 86.95%, नवागढ़ में 75.66%, दाढ़ी में 83.25%, भिंभौरी में 89.18% और सबसे अधिक कुसमी में 90.90% मतदान हुआ.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में 47 फीसदी की गिरावट, लोकसभा में सरकार का दावा

छत्तीसगढ़ में मतदान के दिन 60 लाख की डकैती, आर्मी की ड्रेस पहनकर पहुंचे डकैत

वयस्क पत्नी की सहमति के बिना पति का अप्राकृतिक कृत्य अपराध नहीं: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.