ETV Bharat / state

स्कूल वैन ने बच्ची को कुचला,लापरवाही के कारण हादसा - SCHOOL VAN ACCIDENT

भिलाई में दो साल की मासूम को स्कूल वैन ने कुचल दिया.

school van accident
मासूम बच्ची को वैन ने कुचला (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2025, 6:21 PM IST

भिलाई : सुपेला थाना क्षेत्र में 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां की गोद से उतरकर दौड़ गई और वैन की चपेट में आ गई.घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

लापरवाही ने ली बच्ची की जान : एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना सुपेला पांच रास्ता कांट्रेक्टर कॉलोनी की है. विभा जायसवाल के तीन बच्चे हैं. दो बच्चे कृष्णा विद्यालय राम नगर में पढ़ते हैं. स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए आई थी. विभा अपनी दो साल की बच्ची अंशिका को गोद में लेकर अन्य दो बच्चों को वैन में बैठाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उसने अंशिका को गोद से नीचे उतार दिया और बच्चों को वैन में बैठाने लगी.

स्कूल वैन ने बच्ची को कुचला (ETV BHARAT CHATTISGARH)

बच्ची चलकर वैन के आगे पहुंच गई और वैन चालक ने गाड़ी को बढ़ा दिया. जिससे वैन मासूम के ऊपर चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक बच्ची पहिए के नीचे जा चुकी थी. वैन को पीछे कर बच्ची को बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने सूचना सुपेला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव मर्ग कायम विवेचना कर है- सुखनंदन राठौर, एएसपी सिटी

आपको बता दें कि स्कूल की वैन और बस से जुड़े अक्सर ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं.इसमें लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं होती है. इस मामले में भी मां ने बच्ची को गोद से उतार दिया.वहीं बच्ची खुद चलकर वैन के आगे पहुंच गई.जब तब कोई समझ पाता वैन के ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी.इस वजह से आज एक घर में मातम पसर गया.

मुगल ए आजम की अनारकली बनी ईवीएम , सुरक्षा के लिए तहसीलदार ने दीवार में चुनवाया

गूगल में ऑनलाइन रेटिंग का झांसा, छात्रा को लगी लाखों की चपत, आप भी रहे सावधान

टमाटर के नीचे छिपाकर शराब तस्करी, लाखों की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

भिलाई : सुपेला थाना क्षेत्र में 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां की गोद से उतरकर दौड़ गई और वैन की चपेट में आ गई.घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

लापरवाही ने ली बच्ची की जान : एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना सुपेला पांच रास्ता कांट्रेक्टर कॉलोनी की है. विभा जायसवाल के तीन बच्चे हैं. दो बच्चे कृष्णा विद्यालय राम नगर में पढ़ते हैं. स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए आई थी. विभा अपनी दो साल की बच्ची अंशिका को गोद में लेकर अन्य दो बच्चों को वैन में बैठाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उसने अंशिका को गोद से नीचे उतार दिया और बच्चों को वैन में बैठाने लगी.

स्कूल वैन ने बच्ची को कुचला (ETV BHARAT CHATTISGARH)

बच्ची चलकर वैन के आगे पहुंच गई और वैन चालक ने गाड़ी को बढ़ा दिया. जिससे वैन मासूम के ऊपर चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक बच्ची पहिए के नीचे जा चुकी थी. वैन को पीछे कर बच्ची को बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने सूचना सुपेला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव मर्ग कायम विवेचना कर है- सुखनंदन राठौर, एएसपी सिटी

आपको बता दें कि स्कूल की वैन और बस से जुड़े अक्सर ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं.इसमें लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं होती है. इस मामले में भी मां ने बच्ची को गोद से उतार दिया.वहीं बच्ची खुद चलकर वैन के आगे पहुंच गई.जब तब कोई समझ पाता वैन के ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी.इस वजह से आज एक घर में मातम पसर गया.

मुगल ए आजम की अनारकली बनी ईवीएम , सुरक्षा के लिए तहसीलदार ने दीवार में चुनवाया

गूगल में ऑनलाइन रेटिंग का झांसा, छात्रा को लगी लाखों की चपत, आप भी रहे सावधान

टमाटर के नीचे छिपाकर शराब तस्करी, लाखों की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.