दुर्ग भिलाई : सेक्टर 5 में श्री सिद्धि विनायक मंदिर है. इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. मंदिर समिति ने इस उपलक्ष्य में 26 जनवरी से 3 फरवरी तक श्री सिद्धि विनायक मंदिर में आयोजन किया. लेकिन टेंट वाले ने सड़क मार्ग में लगे टेंट को समय पर नहीं हटाया.
टेंट खोलने के दौरान हुआ हादसा : बुधवार को टेंट हाउस संचालक अपने कर्मचारियों को लेकर टेंट को खोल रहा था. इस इस दौरान उसने रोड को ब्लॉक नहीं किया और वहां से लोगों का भी आना जाना लगा रहा. टेंट खोलने के दौरान अचानक लोहे के हेवी स्ट्रक्चर का बैलेंस बिगड़ गया और टेंट भरभराकर सड़क पर गिर गया. इसी दौरान वहां से एक महिला स्कूटी में और एक बुजुर्ग साइकिल से जा रहे थे. वो लोग गिरते हुए स्ट्रक्चर की चपेट में आ गए. इसके साथ ही दो लोगों को काफी गहरी चोट आई.
घायलों को पहुंचाया सुपेला अस्पताल : इस हादसे के बाद तुरंत डायल 112 को फोन किया गया. पुलिस पहुंची और घायल महिला सहित अन्य घायलों को सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया. एक घायल शख्स ने बताया कि वह नेहरू नगर में ड्यूटी करता है. दोपहर वापस अपने घर साइकिल से जा रहा था. उसने देखा कि टेंट खोलने का काम चालू है, लेकिन लोगों की आवाजाही हो रही थी तो वो भी वहीं से निकल रहा था, लेकिन अचानक पूरा टेंट का फ्रेम भरभराकर उसके ऊपर गिर गया.
टेंटवाले पर पुलिस करेगी कार्रवाई : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना सेक्टर 5 गणेश मंदिर के पास की है. वहां टेंट लगा हुआ था. अलग-अलग स्ट्रक्चर लगे हुए थे, उसको निकलते समय वह अचानक से गिर गया, जिसमें चार-पांच लोगों को घायल हुए हैं. कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है. मामले की जांच कर टेंट का काम करने वाले ठेकेदारों और संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी.