Video: एसईसीएल के मेगा परियोजना कुसमुंडा कोयला खदान में हादसा, धू-धू कर जलने लगा डोजर - डोजर में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
एसईसीएल की 2 मेगा परियोजनाएं गेवरा और कुसमुंडा कोरबा जिले में संचालित हैं. कोरबा जिले से ही कोल इंडिया को 20% कोयला मिलता है. कुसमुंडा कोयला खदान यूं तो आंदोलनों की वजह से खासा सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार डोजर में आग लगने की वजह से चर्चा में है. यहां आग की लपटों से घिरे डोजर का स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बना लिया. दरअसल SECL कुसमुंडा में काम के दौरान मिट्टी समतल करने वाले डोजर में अचानक आग लग गई. ड्राईवर ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह इंजन में अचानक हुई तकनीकी खराबी बताई जा रही है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि खदान के भीतर कार्य के दौरान इस तरह की परिस्थितियां निर्मित हो जाती है. यह एक सामान्य घटना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST