Koriya : बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर - koriya latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया : बेमौसम बारिश ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं. इस बारिश से उत्पादन में गिरावट आएगी. इसी के साथ ही बर्बाद हुई फसल को लेकर भी कितना मुआवजा मिलेगा ये साफ नहीं है. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर वी एन गौतम ने बताया कि असमय वर्षा कभी भी हो नुकसानदायक होती हैं. वर्तमान में हो रही वर्षा से जहां गेहूं के दाने में कालापन आएगा वहीं बालियों में भी सड़न आएगी. चाहे फसल कटी हो या खड़ी. पानी के प्रभाव से फसल बर्बाद हो जाती है. किसानों को मिलने वाले लाभ भी उत्पादन के साथ-साथ क्वॉलिटी खराब होने से प्रभावित होंगे. अभी गर्मी का बहुत लंबा समय बाकी है. जिससे इस बारिश का कोई फायदा नहीं होने वाला है, बल्कि नुकसान ही होने वाला है. किसान परिवार के बुजुर्ग भी मानते हैं कि ऐसी बारिश उन्होंने पहले नहीं देखी थी. इस बारिश से नुकसान ही नुकसान हुआ है.