Rajnandgaon News: फसल बीमा पोर्टल में गड़बड़ी, किसानों ने किया चक्का जाम - disturbances in crop insurance portal
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के बेलगांव में गुरुवार को किसानों ने चक्काजाम कर दिया. दरअसल बेलगांव सोसाइटी के किसान फसल बीमा पोर्टल में कई दिनों से गड़बड़ी चल रही है. किसान कई बार जिला प्रशासन के साथ ही कृषि विभाग से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन अबतक पोर्टल की परेशानी का कोई हल नहीं निकला है. इस बात से आक्रोशित होकर गुरुवार को किसान भाजपा के बैनर तले सड़क पर उतर गए. उग्र प्रदर्शन कर किसानों ने डोंगरगढ़ राजनांदगांव मार्ग पर चक्काजाम किया. लगभग 2 घंटे तक चले इस चक्काजाम के दौरान एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी किसानों को समझाने की कोशिश करते रहे. लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे. एसडीएम ने पूरे मामले की जांच 15 दिन के भीतर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया, तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए.
बेलगांव सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले कई गांव के किसान फसल बीमा पोर्टल में गड़बड़ी और बीमा के प्रीमियम राशि भुगतान की जानकारी नहीं मिलने से किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है. जिसे लेकर किसानों ने यह प्रदर्शन किया. किसान दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी वहां मौजूद रहा.