Illegal Electricity Theft In Kanker: कांकेर किसान के अवैध बिजली कनेक्शन से हुई थी भालू की मौत, अब किसान को जाना पड़ा जेल - कांकेर किसान के अवैध बिजली कनेक्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: कांकेर में बिजली चोरी करना किसान को महंगा पड़ गया. जिले के नरहरपुर परिक्षेत्र के थानाबोडी गांव में अवैध बिजली कनेक्शन से किसान बोर चला रहा था. इस दौरान बिजली की तार के चपेट में आने से मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई थी. जांच के दौरान मिली जानकारी के बाद किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, 5 जुलाई की रात नरहरपुर परिक्षेत्र के थानाबोडी गांव में एक मादा भालू और शावक की मौत हो गई थी. इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि थानाबोडी के रहने वाले करण सिन्हा अवैध बिजली कनेक्शन से बोर चला रहे थे. इसके लिए किसान ने खेत में बिजली का तार बिछाया था. उसी तार की चपेट में आकर मादा भालू और शावक की मौत हो गई. आरोपी किसान करण सिन्हा के ऊपर वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. आरोपी को जेल भेजा गया है.