विजय दिवस पर राजनांदगांव में वीर सपूतों को किया गया याद - शहीद जवानों को दिया श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 16, 2023, 6:59 PM IST
राजनांदगांव: राजनांदगांव में विजय दिवस के मौके पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन की ओर से गौरव स्थल पर शनिवार को शहीद जवानों को याद किया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बाइक रैली निकाली गई. भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया.
दरअसल, 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर भारत की जीत को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. राजनांदगांव शहर के गौरव स्थल पर शनिवार को भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन राजनांदगांव की ओर से भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यहां भूतपूर्व सैनिकों की ओर से शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.
हमने जो लड़ाई लड़ी है. शुरू से लेकर अंत तक हम लड़ते रहे हैं. हमारी सारी बटालियन लड़ती रही है. देश में हर साल 16 दिसंबर को भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद भारत की जीत पर विजय दिवस मनाया जाता है. शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. -भगवान सिंह, पूर्व सैनिक
बता दें कि राजनांदगांव शहर के गौरव स्थल में शनिवार को विजय दिवस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान बाइक रैली निकाली गई. फिर भूतपूर्व सैनिकों को शॉल और श्रीफल भेंट किया गया.