Film Gadar-2 Craze In Durg: ट्रैक्टर पर फिल्म गदर 2 देखने निकले कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव - ट्रैक्टर पर बैठ गदर 2 देखने निकले कांग्रेस नेता

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 16, 2023, 11:16 PM IST

दुर्ग: इन दिनों फिल्म गदर 2 का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है. पूरे देश में फिल्म गदर 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म की कमाई भी काफी अच्छी हो रही है. इस बीच दुर्ग के एक नेता बुधवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर फिल्म गदर 2 देखने निकले. भिलाई के वेंकटेश्वर टॉकीज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर गदर 2 देखने पहुंचे. 

फिल्म देखने का अंदाज देख लोग हुए दंग: फिल्म देखने पहुंचे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं का अनोखा तरीका देखकर हर कोई दंग रह गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने पहले ट्रैक्टरों से गदर 2 की पोस्टर लेकर रैली निकाली. फिर फिल्म देखने पहुंचे. इससे दुर्ग में एक अलग सा माहौल बन गया. कांग्रेस नेताओं ने ट्रैक्टर पर सवार होकर ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली. फिर भिलाई के वेंकटेश्वर टॉकीज में जाकर सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखी.

लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. गदर बहुत पहले देखा था. अब गदर 2 देखने पहुंचा हूं. जब देश की बात होती है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. देश के लिए फिल्म बना है तो उसको सपोर्ट करना चाहिए.-धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस नेता

बता दें कि फिल्म गदर-2 हाउसफुल चल रही है. ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है बल्कि अच्छी कमाई भी कर रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.