Destroyed Naxalite Monuments In Dantewada: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों ने 3 नक्सली स्मारक किए ध्वस्त - गौरव राय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-08-2023/640-480-19235741-thumbnail-16x9-samp.jpg)
दंतेवाड़ा: सुरक्षाबल के जवानों ने दंतेवाड़ा में गुरुवार को नक्सलियों के 3 शहीदी स्मारक को ध्वस्त किया है. बता दें कि अपने मृत नक्सली साथियों की याद में नक्सली संगठन ने कुछ ही दिनों पहले तीनों स्मारक को बनाया था, जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा जवानों ने इसी इलाके में नक्सलियों के डंप किए गए सामान को भी बरामद किया है. इसमें विस्फोटक सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल है. दरअसल, जिले में पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना बारसूर और मालेवाही क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी की टीम को रवाना किया गया. गस्त सर्चिंग के दौरान कोहकाबेडा गांव, कुवे के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों ने डम्प सामान छिपाकर रखा था. इन सामानों को जवानों ने जब्त कर लिया है. बता दें कि जवानों ने जिस स्मारक को ध्वस्त किया है, वो स्मारक नक्सली दर्शन, जागेश, लाली, और दीपक की याद में बनाया गया था.