कांग्रेस से मुकाबला करने भाजपा ED का ले रही सहारा: विक्रम मंडावी - जिला मुख्यालय बीजापुर
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर: कांग्रसियों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय बीजापुर में ईडी और भाजपा का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने जमकर नारे बाजी करते की. इस दौरान “जब जब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है”,"बहुत हुई महंगाई की मार बस करो मोदी सरकार” जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया.
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि "भाजपा को कांग्रेस और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है. केंद्र की भाजपा यह सिध्द कर रही है कि राहुल गांधी उनके लिये चुनोती बनकर खड़े हैं. राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से अब भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है. केंद्र की मोदी भाजपा सरकार सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं के घरों पर जबरन ईडी करवा रही है और कांग्रेसियों को परेशान कर रही है.''
विक्रम मंडावी ने यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश में मुद्दा विहीन हो चुकी है. भाजपा कांग्रेस से सीधे मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है. आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए भाजपा के पास केवल ED और IT का ही सहारा है.