CM Baghel Bemetara visit : सीएम बघेल ने कन्हेरा में कुर्मी समाज को दी बड़ी सौगात
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा के कन्हेरा गांव में आयोजित चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अधिवेशन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम का भव्य स्वागत किया गया. सीएम ने लोगों से मुलाकात की और समाज की मांग पर छात्रावास के लिए भूमि देने और भवन निर्माण की राशि देने की बात कही. सीएम ने समाज के कुल देवता को नमन किया. मुख्यमंत्री ने कुर्मी समाज की उपलब्धियों को बताया. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार की योजनाओं और विकासकार्यों को गिनाया. इस दौरान सीएम ने भाजपा गौठान दौरे को लेकर तंज कसा. सीएम ने कहा कि भीषण गर्मी में भाजपा गौठान में मवेशी खोजने जा रहे हैं. इसके बाद बघेल ने कुर्मी समाज की मांग पर छात्रावास निर्माण के लिए सरकारी जमीन देने और राशि मुहैया कराने की बात कही. साथ ही सीएम बघेल ने कन्हेरा गांव को स्कूल और अस्पताल की सौगात दी. इसके अलावा सीएम बघेल ने कन्हेरा गांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक व तालाब सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्यो की सौगात दी.