Mahasamund Crime News: महासमुंद में बंदूक दिखाकर चर्च के फादर से लूट - बागबाहरा एनएच 353
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद: महासमुंद में बंदूक दिखाकर 3 बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े चर्च के फादर से 1 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बागबाहरा एनएच 353 के झलप चौक स्थित कैथोलिक चर्च के फादर से उनके घर पर लूटपाट की गई. पीड़ित फादर के मुताबिक तीन नकाबपोश लुटेरों ने डरा-धमकाकर घटना को अंजाम दिया. फादर ने पूरी जानकारी पुलिस को दी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आज सुबह 11.30 से 12 बजे के आसपास वो अपने कमरे में कुछ पढ़ रहे थे. तभी उनकी आंख लग गई. थोड़ी देर बाद आंख खुली तो उन्होंने देखा कि तीन नकाबपोश उनके सामने हैं. सभी ने बंदूक दिखाकर उनसे पूछा कि पैसे कहां हैं. फादर ने रुपयों के बारे में लुटेरों को बता दिया. लुटेरों ने लगभग एक लाख रुपये लेकर फादर को वहीं कमरे में ही बंद कर दिया. उसके बाद रुपये लेकर लुटेरे फरार हो गए. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है. आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया है. इस तरफ घटना की तफ्तीश में पुलिस जुट चुकी है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को धर दबोचने का दावा कर रही है.