मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगर निगम चिरमिरी में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल के समर्थन में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत चिरमिरी पहुंचे और हल्दीबाड़ी इलाके में कांग्रेस की सभा में शामिल हुए.
कांग्रेस ने दिखाया दम, भारी संख्या में जुटे समर्थक: हल्दीबाड़ी में हुई इस सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "भाजपा सरकार ने सत्ता और पद का दुरुपयोग कर हमें चुनावी मैदान में कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन जनता का समर्थन हमारे साथ है." सभा को संबोधित करते हुए डॉ. चरणदास महंत ने दावा किया कि चिरमिरी में डॉ. विनय जायसवाल जीतेंगे.
चिरमिरी में डॉ. विनय जायसवाल की जीत सुनिश्चित है. कांग्रेस पूरे प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें जीत रही है. चाहे नगर निगम हो, नगर पालिका हो या पंचायत चुनाव, हर जगह कांग्रेस की मजबूती बनी हुई है : डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता
भाजपा पर हमला : भाजपा पर तीखा हमला करते हुए डॉ. महंत ने कहा कि "हमारे खिलाफ गलत प्रचार किया गया. पुलिस प्रशासन के माध्यम से हमें परेशान करने की कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद जनता का भरोसा कांग्रेस पर कायम है और हम मजबूती से चुनाव जीत रहे हैं."
महंत का भावुक संदेश : सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भावुक होते हुए बोले कि "मैं पूरे प्रदेश का दौरा कर रहा हूं, क्योंकि प्रदेश का नेता हूं. हर जगह जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और मैं इस आशीर्वाद को कांग्रेस को समर्पित कर रहा हूं."
स्वास्थ्य मंत्री पर विनय का निशाना : कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि भाजपा के भ्रमजाल की वजह से कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई. पिछले 14 महीने से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और क्षेत्र के विधायक सूबे के मंत्री हैं. फिर भी चिरमिरी में एक भी नए विकास कार्य का ईंट नहीं रखा गया है.