राजनांदगांव में भाजपा ने मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री का फूंका पुतला - शराब घोटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18475818-thumbnail-16x9-samp.jpg)
राजनांदगांव: एजाज ढेबर से ईडी की पूछताछ के बाद ईडी द्वारा दिए गए बयान को लेकर लगातार विपक्ष बघेल सरकार पर हमलावर है. शराब घोटाला मामले को लेकर भाजपा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजनांदगांव के अंबेडकर चौक में भी भाजपा ने मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री का पुतला फूंका. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्य सरकार ने दो हजार करोड़ का शराब घोटाला किया है. पुतला फूंकने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बघेल सरकार पर शराब घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश का एक प्रमुख मामला है. पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. ये किसके संरक्षण में हो रहा है? पुलिस इसको कंट्रोल नहीं कर पा रही है. अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा प्रदेश सरकार ने किया था. हालांकि ये वादा राज्य सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया." बता दें कि चुनाव नजदीक आते ही बघेल सरकार को भाजपा शराब मुद्दे को लेकर लगातार घेर रही है.