Chhattisgarh Budget Session 2023: प्रश्नकाल में उठा नशीली दवाओं का मुद्दा, मंत्री सिंहदेव ने दिया जवाब - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से प्रदेश में मितानिनों को मिलने वाले मानदेय, राज्य में डॉक्टरों की भर्ती, आयुर्वेदिक दवाओं की खरीदी के टेंडर में हो रहे फर्जीवाड़े पर कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आवंटित राशि और खर्च की जानकारी भी मंत्री से मांगी गई. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की विदेश यात्रा की जानकारी और बिना अनुमति की गई यात्रा पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा भी उनसे लिया गया. छत्तीसगढ़ में निःशुल्क इलाज सुविधा के लिए रजिस्टर्ड अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं, एपीएल बीपीएल कार्डधारियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी, आयुष्मान कार्ड से होने वाले इलाज की जानकारी भी मंत्री से मांगी गई. मंत्री सिंहदेव ने जवाब दिया कि "ड्रग और कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है."