Dantewada News: ओम माथुर ने कांग्रेस सरकार की 4 सालों की विफलता गिनाई - सर्किट हाउस दंतेवाड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मंगलवार शाम दंतेवाड़ा पहुंचे. सबसे पहले माईजी के दर्शन कर माथुर ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की. जिसके बाद सर्किट हाउस दंतेवाड़ा में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया.
ओम माथुर ने कहा कि "कांग्रेस सरकार के 4 सालों में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है. जिसका नतीजा है कि आज प्रदेश भर के हर गौठान में भ्रष्टाचार है. जिसकी पोल खोलने के लिए प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ भाजपा "जाबो गौठान खोलबो पोल" अभियान चला रही है. कांग्रेस सरकार की 4 सालों की विफलता को जनता के सामने का काम कर रहे हैं.
नारको टेस्ट कराए जाने पर बोले माथुर: नारको टेस्ट कराने के सवाल पर प्रदेश प्रभारी माथुर ने इसे कांग्रेस सरकार की बचकानी हरकत बताया. वहीं कर्नाटक में हार माथुर ने कहा कि "हम हार और जीत से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं. हार का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं. सीएम चेहरे और चुनावी घोषणा केंद्रीय स्तर पर पारदर्शिता से होता है. भाजपा परिवारवाद, जातिवाद से परे हैं. भाजपा एक सिस्टम की पार्टी है. मेरा यह दौरा शुद्ध रूप से संगठनात्मक है."