नारायणपुर: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बस्तर के अबूझमाड़ इलाके जो नारायणपुर में स्थित है. यहां गांव की सरकार चुनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. रविवार को 36 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बताया कि जिले के ओरछा विकासखण्ड में 37 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. यहां पर वोटिंग हो रही है. ओरछा विकासखण्ड में 21,437 मतदाता है. जिसमें पुरूष मतदाता 10629 और महिला मतदाता 10808 है. जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
चुनाव की फैक्ट फाइल समझिए: अबूझमाड़ में चुनाव की फैक्ट फाइल की बात करें तो यहां पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए कुल 48 मतदान दलों को तैयार किया गया.दो अति संवेदनशील क्षेत्र के कस्तुरमेटा और मोहंदी मतदान केन्दों के लिए पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टी हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे. पंच पद के 393 में से 358 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
कितने पदों के लिए हो रहा चुनाव: सरपंच पद की बात करें तो 36 पदों में से 13 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. 23 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जनपद सदस्य के लिए 11 पद के लिए और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 पदों के लिए लोग वोटिंग कर रहे हैं.
क्या है वोटिंग की टाइमिंग?: वोटिंग की टाइमिंग की बात करें तो सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान कराया जा रहा है. नारायणपुर का ओरक्षा विकासखंड अबूझमाड़ इलाके में आता है. यहां विकास और अन्य मुद्दों पर लोग गांव की सरकार को चुनने का काम कर रहे हैं.