बस्तर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बस्तर में मतदान शुरु हो चुका है. मतदान को लेकर तीसरे चरण में भी लोगों में भारी उत्साह है. सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंच गए हैं. ज्यादातर मतदान केंद्रों पर ग्रामीण वोटरों की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही हैं. तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम निर्वाचन आयोग ने किए हैं.
बस्तर में तीसरे चरण का मतदान: निर्वाचन आयोग ने बस्तर के तीनों जनपदों बस्तानार, बकावंड और तोकापाल में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. ये तीनों इलाके नक्सल प्रभावित रहे हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वो बिना किसी भय के अपना वोट डालें. वोटिंग से एक दिन पहले फोर्स ने फ्लैग मार्च भी निकाला. फ्लैग मार्च निकालने का मकसद था लोगों में इस बात भरोसा जगाना कि आप भिना भय के वोट डालें, गांव की सरकार चुनने में अपना योगदान दें.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: बास्तानार जनपद में कुल 71 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनपर वोटिंग जारी है. बस्तानार जनपद में 34134 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. तोकापाल जनपद में 125 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. यहां 58723 मतदाता अपना वोट डालेंगे. वहीं, बकावंड जनपद में 236 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिसमें 113955 मतदाता अपना वोट डालकर अपने लिए योग्य प्रत्याशियों का चयन करेंगे.