छत्तीसगढ़ में छठ पर्व के साथ चुनाव तिहार की बहार, पूजा पाठ से समय निकालकर वोटिंग करने पहुंची छठव्रती महिलाएं - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 8:01 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के लिए 17 नवंबर यानि आज का दिन दो दो महापर्व का दिन है. आज से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही साथ आज छत्तीसगढ़ में चुनाव तिहार भी मनाया जा रहा है. ऐसे में छठव्रती महिलाएं पूजा पाठ से समय निकालकर मतदान करने पहुंच रहीं हैं और अपने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे रहें हैं.

वोटिंग करने पहुंची छठव्रती महिलाएं: बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग मतदान केंद्रों में लोग बढ़ चढकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. इस दौरान छठव्रती महिलाओं में अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. छठ पर्व के लिए छठव्रती महिलाएं बेहद कड़े नियमों का पालन कर व्रत रखती हैं. छठ पर्व से समय निकालकर छठव्रती महिलाए वोट करने मतदान केंद्र पहुंची हैं. 

ईवीएम में 108 प्रत्याशियों की किस्मत:  बता दे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण की वोटिंग आज जारी है. बिलासपुर संभाग के 24 सीटों के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. बिलासपुर जिले में 6 विधानसभा सीटों के लिए कुल 108 प्रत्याशी मैदान में है. साथ ही जिले के करीब 15,73,905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

नहाय खाय के साथ शुरु हुई छठ पूजा:  छठ पूजा का मुख्य व्रत कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि को किया जाता है. लेकिन इसकी शुरुआत दो दिन पहले से शुरू हो जाती है और इसकी समाप्ति सप्तमी तिथि को सूर्योदय होने के समय अर्घ्य देकर की जाती है. 2 दिन पहले नहाए खाए किया जाता है. यह छठ का पहला दिन होता है. जो श्रद्धालु इस व्रत को करते हैं, इस दिन से पूरी शुद्धता का ख्याल रखते हैं. 

Last Updated : Nov 18, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.