Sakti: चंद्रपुर नगर पंचायत सीएमओ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप - Chandrapur Nagar Panchayat CMO
🎬 Watch Now: Feature Video
सक्ती: चंद्रपुर नगर पंचायत कार्यालय लगातार चर्चा में है. कुछ दिन पूर्व भाजपा पार्षदों की अधिक संख्या वाले नगर पंचायत सक्ती में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत बीजेपी नेता की कुर्सी गई थी. अब पार्षदों ने नगर पंचायत के सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पार्षदों का आरोप है कि पहले अध्यक्ष एवं सीएमओ की मिलीभगत से नगर पंचायत क्षेत्र में कई गड़बड़िया हुई. कर्मचारी नियुक्ति, बोर खनन, एलईडी लाइट और स्ट्रीट लगाने के काम में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया. इस संबंध में भी पार्षदों ने कलेक्टर को आवेदन दिया था. जिसके लिए जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन आवेदन एवं शिकायत के 2 साल से अधिक होने के बावजूद भी सीएमओ पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने से पार्षद नाराज थे.
सोमवार को सक्ती नगर पंचायत कार्यालय में पार्षदों ने तालाबंदी करने की बात कही थी. लोगों के गुस्से को देखते हुए सक्ती नगर पंचायत कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात रही. साथ ही प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. नाराज पार्षदों को मान मनौवल कर उनको जांच अधिकारी के पास अपना बयान दर्ज करने को कहा गया. लंबे समय तक चले मान मनौव्वल के बाद पार्षदों ने अपना आवेदन और बयान दर्ज कराया.