Dongargarh : बृजमोहन अग्रवाल ने बम्लेश्वरी माता के किए दर्शन - बृजमोहन अग्रवाल ने बम्लेश्वरी मां के किए दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए. इस दौरान बृजमोहन ने प्रदेश में उन्नति का आशीर्वाद मांगा . दर्शन से पहले बृजमोहन का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और नारे लगाकर बृजमोहन का आतिथ्य किया.
भूपेश सरकार पर बृजमोहन का हमला : इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोला.बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने माता बम्लेश्वरी से कामना की है कि जो लोग प्रदेश को गर्त में ले जा रहे हैं.उनको सजा मिले. साथ ही साथ जिन्होंने प्रदेश की 15 साल तक सेवा की उनको एक बार फिर अवसर मिले.
ये भी पढ़ें-डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी करेगी हर मुराद पूरी
सीएम भूपेश पर कसा तंज : वहीं सीएम भूपेश बघेल की घोषणाओं पर तंज कसते हुए बृजमोहन ने कहा कि ऐसे 10 बजट भी लगा दें तो भी घोषणाएं पूरी होने वाली नहीं हैं.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव हैं ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं.इसी कड़ी में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला है.