ETV Bharat / state

नजूल भूमि पर मकान बनाकर रहने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द पट्टा देगी छत्तीसगढ़ सरकार - AMBIKAPUR MUNICIPAL ELECTION

सरगुजा में सीएम विष्णुदेव साय ने रोड शो किया और चुनावी सभा की.

CG NIKAY CHUNAV 2025
अंबिकापुर नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 9:47 AM IST

सरगुजा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर में रोड शो और दो आम सभाएं की. भाजपा महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम साय के रोड शो के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. रोड शो के बाद सीएम ने घड़ी चौक और गांधीनगर के गांधी चौक पर आम सभाओं को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने एक बड़ी घोषणा की है.

नजूल भूमि का पट्टा मिलेगा: सीएम साय ने अपनी घोषणा में कहा है कि शहरी क्षेत्र में सालों से नजूल जमीन पर मकान बनाकर रहने वालों के लिए भाजपा सरकार नया कानून बनाकर पट्टाधारी भूमि स्वामी बनाएगी. इस स्वामित्व कार्ड से भूमि स्वामी पट्टा मिलने के बाद लोन भी ले सकेंगे.

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा में सीएम की चुनावी सभा: सीएम ने कहा है कि जिस तरह से मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को पूरा किया गया है ठीक उसी तरह से नगर निगम चुनाव में अटल विश्वास पत्र के तहत की गई घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा.

Ambikapur Municipal Election
अंबिकापुर बीजेपी मेयर प्रत्याशी कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार (ETV Bharat Chhattisgarh)

शहर के घड़ी चौक और गांधी नगर के गांधी चौक में आयोजित सभाओं के दौरान सीएम ने कहा "मुख्यमंत्री होने के नाते आपसे कुछ मांगने आया हूं. जिस तरह विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद मिला और संभाग में कांग्रेस का सफाया कर सभी 14 सीटों पर भाजपा के विधायकों को जीत दिलाई. लोकसभा चुनाव में भी 11 में से 10 सांसद जिताकर आशीर्वाद दिया. अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है और इसका काम भी दिख रहा है. 13 महीने में ही मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता से किए गए वादों को पूरा किया गया है.

Ambikapur Municipal Election
विष्णुदेव साय की चुनावी सभा (ETV Bharat Chhattisgarh)

18 लाख पीएम आवास के वंचितों को आवास की स्वीकृति पहली कैबिनेट में दी गई. अब पीएम आवास का निर्माण और गृह प्रवेश भी हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के आबादी भूमि में मकान बनाकर रहने वालों को स्वामित्व कार्ड बनाकर देने का काम हमारी सरकार कर रही है.

जारी की गई अंतर की राशि: सीएम साय ने कहा "किसानों से किया वादा पूरा किया गया. 2 साल की बकाया राशि के साथ 31 सौ रुपए में धान खरीदी की गई. इस बार प्रदेश में 149 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. 27 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. किसानों के खातों में धान के अंतर की राशि 12 हजार करोड़ रुपए की राशि भेजने का काम किया गया है. राशि खातों में आने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है."

Ambikapur Municipal Election
सरगुजा में सीएम साय का रोड शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

साय ने आगे कहा "70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. 20 हजार श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया, तेंदूपत्ता के दाम बढ़ाए गए, बोनस बांटने का काम हो रहा है पिछले माह हमने एक और वादा पूरा किया है जिसके तहत भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत 5.62 लाख लोगों को 10-10 रुपए दिया गया है."

"लबरा धोखेबाजों के किया ठगने का काम": आम सभा के दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, सीएम ने कहा "कांग्रेसी झूठे और लबरा लोग है, जिन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में जनघोषणा पत्र बनाकर ठगने का काम किया. जनता ने उनपर विश्वास कर 70 सीटों के साथ जनादेश दिया लेकिन कांग्रेस ने लोगों को पांच सालों तक ठगा. पूरे 5 वर्षों तक कांग्रेस ने धोखा और भ्रष्टाचार किया. छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया. शराब, डीएमएफ, रेत, पीएससी में घोटाला किया. महादेव एप के माध्यम से घोटाला किया गया. पीएससी घोटाला की सीबीआई जांच कर रही है. 2 हजार करोड़ रुपए के आबकारी घोटाला में एक मंत्री जेल में है और कहते है कि मैं अनपढ़ हूं. अधिकारियों ने जहां बोला साइन कर दिया. कांग्रेस ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया, जीतने के बाद कांग्रेस फिर से वही काम करेंगे इसलिए कांग्रेस को सबक सिखाना है."

31 मार्च तक सरकारी विभागों में ई ऑफिस प्रणाली, सीएम विष्णुदेव साय का आदेश, सक्ती बना मिसाल
अबूझमाड़ में ITBP का नया कंपनी ऑपरेटिव बेस, नक्सलियों की राजधानी कहलाने वाले कुतुल में सीओबी
12 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर, चैक करें अकाउंट

सरगुजा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर में रोड शो और दो आम सभाएं की. भाजपा महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम साय के रोड शो के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. रोड शो के बाद सीएम ने घड़ी चौक और गांधीनगर के गांधी चौक पर आम सभाओं को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने एक बड़ी घोषणा की है.

नजूल भूमि का पट्टा मिलेगा: सीएम साय ने अपनी घोषणा में कहा है कि शहरी क्षेत्र में सालों से नजूल जमीन पर मकान बनाकर रहने वालों के लिए भाजपा सरकार नया कानून बनाकर पट्टाधारी भूमि स्वामी बनाएगी. इस स्वामित्व कार्ड से भूमि स्वामी पट्टा मिलने के बाद लोन भी ले सकेंगे.

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा में सीएम की चुनावी सभा: सीएम ने कहा है कि जिस तरह से मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को पूरा किया गया है ठीक उसी तरह से नगर निगम चुनाव में अटल विश्वास पत्र के तहत की गई घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा.

Ambikapur Municipal Election
अंबिकापुर बीजेपी मेयर प्रत्याशी कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार (ETV Bharat Chhattisgarh)

शहर के घड़ी चौक और गांधी नगर के गांधी चौक में आयोजित सभाओं के दौरान सीएम ने कहा "मुख्यमंत्री होने के नाते आपसे कुछ मांगने आया हूं. जिस तरह विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद मिला और संभाग में कांग्रेस का सफाया कर सभी 14 सीटों पर भाजपा के विधायकों को जीत दिलाई. लोकसभा चुनाव में भी 11 में से 10 सांसद जिताकर आशीर्वाद दिया. अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है और इसका काम भी दिख रहा है. 13 महीने में ही मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता से किए गए वादों को पूरा किया गया है.

Ambikapur Municipal Election
विष्णुदेव साय की चुनावी सभा (ETV Bharat Chhattisgarh)

18 लाख पीएम आवास के वंचितों को आवास की स्वीकृति पहली कैबिनेट में दी गई. अब पीएम आवास का निर्माण और गृह प्रवेश भी हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के आबादी भूमि में मकान बनाकर रहने वालों को स्वामित्व कार्ड बनाकर देने का काम हमारी सरकार कर रही है.

जारी की गई अंतर की राशि: सीएम साय ने कहा "किसानों से किया वादा पूरा किया गया. 2 साल की बकाया राशि के साथ 31 सौ रुपए में धान खरीदी की गई. इस बार प्रदेश में 149 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. 27 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. किसानों के खातों में धान के अंतर की राशि 12 हजार करोड़ रुपए की राशि भेजने का काम किया गया है. राशि खातों में आने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है."

Ambikapur Municipal Election
सरगुजा में सीएम साय का रोड शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

साय ने आगे कहा "70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. 20 हजार श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया, तेंदूपत्ता के दाम बढ़ाए गए, बोनस बांटने का काम हो रहा है पिछले माह हमने एक और वादा पूरा किया है जिसके तहत भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत 5.62 लाख लोगों को 10-10 रुपए दिया गया है."

"लबरा धोखेबाजों के किया ठगने का काम": आम सभा के दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, सीएम ने कहा "कांग्रेसी झूठे और लबरा लोग है, जिन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में जनघोषणा पत्र बनाकर ठगने का काम किया. जनता ने उनपर विश्वास कर 70 सीटों के साथ जनादेश दिया लेकिन कांग्रेस ने लोगों को पांच सालों तक ठगा. पूरे 5 वर्षों तक कांग्रेस ने धोखा और भ्रष्टाचार किया. छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया. शराब, डीएमएफ, रेत, पीएससी में घोटाला किया. महादेव एप के माध्यम से घोटाला किया गया. पीएससी घोटाला की सीबीआई जांच कर रही है. 2 हजार करोड़ रुपए के आबकारी घोटाला में एक मंत्री जेल में है और कहते है कि मैं अनपढ़ हूं. अधिकारियों ने जहां बोला साइन कर दिया. कांग्रेस ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया, जीतने के बाद कांग्रेस फिर से वही काम करेंगे इसलिए कांग्रेस को सबक सिखाना है."

31 मार्च तक सरकारी विभागों में ई ऑफिस प्रणाली, सीएम विष्णुदेव साय का आदेश, सक्ती बना मिसाल
अबूझमाड़ में ITBP का नया कंपनी ऑपरेटिव बेस, नक्सलियों की राजधानी कहलाने वाले कुतुल में सीओबी
12 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर, चैक करें अकाउंट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.