Kondagaon News: शिवसेना ने शुरू की भ्रष्टाचार तोड़ो मोर्चा यात्रा - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: प्रदेश में लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर विपक्ष की सभी पार्टियां सत्तापक्ष को घेर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शिवसेना ने छत्तीसगढ़ में पनप रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है.
"विगत 15 वर्षों में जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार होते रहे. परंपरागत तरीके से वह वर्तमान कांग्रेस सरकार में भी जमकर हो रहा है. कोंडागांव में खूब भ्रष्टाचार हुए. समय-समय पर आवाज उठाई गई. बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए. ऐसे भ्रष्टाचार जिसमें स्वयं प्रशासन ने आदेश किया कि कार्रवाई करें. उसके बावजूद भी यह स्थिति बदल नहीं रही है. पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है.प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है तो वह है भ्रष्टाचार. भारत सरकार की जनहितकारी नीतियां भी जमीन पर नहीं आ पाती हैं. पूरे प्रदेश में 23 मई से भ्रष्टाचार तोड़ो यात्रा 120 दिनों तक लगातार चलने वाली है. जहां भी प्रदेश को तोड़ने के लिए भ्रष्टाचार किया जा रहा है." :आशुतोष पांडे, प्रदेश महासचिव,युवा सेना शिवसेना छत्तीसगढ़
"महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी रथ भेजा है. इस रथ के माध्यम से ही हम पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार तोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह वास्तव में चुनाव की घोषणा ही है. एक हिंदूवादी राजनीति का नया मंच शिवसेना है और इसको हिंदुत्व का सहयोग मिलेगा, छत्तीसगढ़ की जनता का सहयोग मिलेगा. निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे, हम वह करके दिखाएंगे जो आज तक किसी पार्टी ने करके नहीं दिखाया." -आशुतोष पांडे, प्रदेश महासचिव,युवा सेना शिवसेना छत्तीसगढ़
विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सारे राजनीतिक दल कमर कसने में लग गए है. लगातार पार्टियां एक्शन मोड में दिखने की कोशिश कर रही है.