सक्ती में बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजयुमो का प्रदर्शन - भाजयुमो का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
सक्ती: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को सक्ती जिले के मालखरौदा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. जहां हजारों की संख्या में युवाओं ने हल्ला बोला. भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सक्ती के जिलाध्यक्ष लोकेश साहू ने बताया कि " कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. साथ ही कहा था कि जिन युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएंगे, उनको हर महीना बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए दिया जायेगा. लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के अब 4 साल से ज्यादा साल हो गए हैं. 4 साल बीतने के बाद भी बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को कांग्रेस सरकार छल रही है. जिसका हम सक्ती के युवा विरोध करते हैं." भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प जनता से लेने की अपील की है.