BJP Protests Against Tamradhwaj Sahu : दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, सरोज पांडे ने खोला मोर्चा - crime against women
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: दुर्ग में भाजपा ने रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध, रेप, चाकूबाजी, लूट की घटनाओं में हो रहे इजाफे को लेकर भाजपा ने विरोध किया. भारी संख्या में लोग इस दौरान मौजूद रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंडा में आम सभा किया. इसमें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की. साथ ही गृहमंत्री का पुतला भी फूंका.
"जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार आई है. यहां लूटपाट, हत्या, दुष्कर्म की घटना में तेजी से वृद्धि हुई है".-सरोज पांडेय, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
आपको बता दें इस क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू हैं. भाजपा का आरोप है कि, गृहमंत्री के क्षेत्र में अपराध की भरमार है. यहां अपराध पर लगाम लगाने का प्रयास विधायक नहीं कर रहे हैं. इसी के विरोध में बीजेपी ने ताम्रध्वज साहू का पुतला भी फूंका है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई. बघेल सरकार ने क्राइम पर कंट्रोल का दावा किया था. लेकिन ये दावे सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहे हैं.