BJP Protest: बीजेपी प्रदर्शनकारियों को रोकने पुलिस ने की पानी की बौछार, दागे आंसू गैस के गोले
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने जा रहे भाजपाइयों पर को रोकने लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. सभा स्थल से जैसे ही प्रदर्शनकारी आगे बढ़े, पुलिस ने बड़ी गाड़ियों को आड़ा तिरछा खड़ा करके रोक दिया. घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछार करने के साथ ही उन पर आंसू गैस भी छोड़े गए. साथ ही सभी की गिरफ्तारी की सूचना देते हुए बस में बैठने को भी कहा. हालांकि शाम तक प्रदर्शनकारी डटे रहे और पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने रहे.
भारतीय जनता पार्टी ने मोर आवास मोर अधिकार को लेकर प्रदेश सरकार पर 16 लाख हितग्राहियों को आवास से वंचित करने का आरोप लगाते हुए 15 मार्च को विधानसभा घेराव का एलान किया था. भाजपा के इस प्रदर्शन में आधे से ज्यादा हितग्राहियों के शामिल होने का दावा भाजपा की ओर से किया गया है. घेराव से पहले पिरदा में भाजपा की सभा हुई, जिसमें भाजपा नेताओं ने मंच से कहा कि "हर रास्ते पर लोगों को रोके जाने के बाद भी पूरे जोश के साथ हर रुकावट को हराकर लोग पहुंच रहे हैं. ये वे लोग हैं जो प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को भी रोकने कोशिश की गई."