Stunt On Car In Bilaspur:बिलासपुर में चलती कार में युवकों का स्टंट, वीडियो वायरल - कार के ऊपर कुछ युवक बैठ कर स्टंट
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: बिलासपुर में कार सवार युवकों ने चलती कार के ऊपर स्टंट किया. युवकों के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो युवक कार का सनरूफ ओपन कर मस्ती कर रहे हैं. इस पूरी घटना का किसी ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो बिलासपुर के कोटा क्षेत्र का है. कोरी डैम जाने वाली मुख्य सड़क पर कार के ऊपर कुछ युवक बैठ कर स्टंट कर रहे हैं. रविवार सुबह किसी राहगीर ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.फिलहाल इस वायरल वीडियो पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि पहले भी बिलासपुर में कार और बाइक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई भी हुई थी. हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है.