Election effect on Tiranga Yatra: भिलाई में तिरंगा यात्रा में दिखा चुनावी रंग, हजारों लोग कांग्रेस में शामिल ! - भिलाई रंगे आजादी के रंग
🎬 Watch Now: Feature Video
भिलाई: भिलाई में 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई. विधायक देवेंद्र यादव ने ‘भिलाई रंगे आजादी के रंग’ नारे के साथ तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. हाथों में तिरंगा लिए, देश भक्ति गीत गाते जनता के साथ विधायक भी यात्रा में शामिल हुए. भिलाई वासियों ने विधायक देवेंद्र यादव का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया.
इस दौरान कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के पूर्व पार्षद गुड्डू खान के साथ हजार लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया. ये सभी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. यात्रा की शुरुआत सुबह साढ़े 7 बजे खुर्सीपार के चुमन यादव चौक से झंडा फहराने के साथ हुई. इसके बाद यात्रा 9 बजे भिलाई बापू नगर क्षेत्र पहुंची. यहां बच्चों और महिलाओं ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के साथ यात्रा में शामिल हुए.
आज तिरंगा यात्रा का दूसरा दिन है. खुर्सीपार के बीजेपी पार्षद गुड्डू खान के साथ 1000 लोग कांग्रेस में शामिल हुए. वरिष्ठ नेता के साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. पिछले साल भी हम लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. मुझे लगता है कि और लोगों को भी जनता के बीच जाना चाहिए. तिरंगा के सम्मान के लिए तिरंगा यात्रा निकलनी चाहिए. -देवेंद्र यादव, विधायक
बता दें कि खुर्सीपार से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व पार्षद गुड्डू खान के साथ 1000 से अधिक लोग कांग्रेस में रविवार को शामिल हुए.