Bhanupratappur DFO Office: ऑडिट से एक दिन पहले भानुप्रतापपुर के DFO दफ्तर में लगी आग, सरकारी फाइलें और कंप्यूटर जलकर खाक - कांकेर में आग की घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: आज तड़के सुबह जिले के भानुप्रतापपुर के नाकापार स्थित DFO कार्यलय में आग लग गई. जिससे DFO दफ्तर पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. आग से DFO दफ्तर के केबिन में रखे जरूरी फाइल और कंप्यूटर जलकर खाक हो गया. पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद है. खास बात ये हैं कि बुधवार को डीएफओ ऑफिस में ऑडिट होने वाली थी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही आगजनी की घटना कई सवाल खड़े कर रही है.
केबिन में रखे जरूरी फाइल जलकर खाक: डीएफओ दफ्तर में आगजनी की घटना से DFO दफ्तर के कैबिन के साथ ही आस-पास के कमरों में भी हल्की आग की लपटें गई है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
"आज सुबह 7 बजे भानुप्रतापपुर के नाकापार में स्थित पूर्व वन मंडल कार्यालय के DFO दफ्तर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सुबह कोई भी कर्मचारी ऑफिस में मौजूद नही था. धुंआ उठने की जानकारी पर फायर बिग्रेड को सूचना दिया गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया." - तेज वर्मा, टीआई, भानुप्रतापपुर
ऑडिट के एक दिन पहले आगजनी से संदेह: DFO के दफ्तर में विभाग की सारी फाइल थी.5 जुलाई को ही CCF द्वारा इन फाइलों को ऑडिट किया जाना था. लेकिन एक दिन पहले ही आगजनी की घटना में सारी फाइलें जलकर खाक हो गई हैं. हालांकि भानुप्रतापपुर पूर्व वन मंडल के DFO जाधव श्री कृष्ण का कहना है कि ऑफिस में सिर्फ दफ्तर में सारी फाइलें नहीं थी. सिर्फ साइन करने के लिए जो फाइलें आती है वहीं जली है, साथ ही ऑडिट को भी रूटीन प्रक्रिया बताया. डीएफओ ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की है.