Surajpur News: धार्मिक स्थल पर जूता पहनकर पहुंचे CEO, हो सकती है कार्रवाई - धार्मिक स्थल पर जूता पहनकर पहुंचे CEO
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर : भैयाथान जनपद सीईओ का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है.दरअसल दो दिन पूर्व भैयाथान में खंड स्तरीय रामायण मंडली गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े भी शामिल हुए थे. ऐसे आयोजन में धार्मिक भावनाओं का सवाल रहता है. वहीं सभी लोग इस आयोजन में स्थल पर जूते चप्पल उतारकर श्रद्धा भाव से मंच पर विराजे. लेकिन जनपद सीईओ महोदय धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाते हुए जूता पहनकर ही मंच पर बैठ गए. लेकिन जैसे ही उनकी नजर कैमरे पर पड़ी वह कैमरे से भागते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में आते ही लोगों में रोष और सीईओ की जमकर किरकिरी हो रही है.
संसदीय सचिव ने मामले में लिया संज्ञान : इस पूरे मामले में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने बताया कि '' रामायण मंडली प्रतियोगिता भैयाथान में चल रहा था. जिसमें मैं शाम 7:00 बजे पहुंचा था काफी लोग की उपस्थिति थी. प्रतियोगिता चल रहा था. ऐसे में मैं इस बात को ध्यान नहीं दे पाया. आप लोग ध्यान दिए होंगे अगर ऐसा कोई अधिकारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है और जूता पहनकर स्टेज पर आया होगा तो उसकी वीडियो की हम पूछताछ कर लेते हैं. उसके बाद उस अधिकारी पर कार्यवाही निश्चित की जाएगी. ऐसे कृत्य करने वाले पर कोई छूट नहीं होगी क्योंकि यह धार्मिक भावना से जुड़ा हुआ मामला है. ऐसे में कोई चूक नहीं की जाएगी.वैसे भी धार्मिक जगह पर जूता चप्पल उतार कर ही जाना चाहिए.''
ये भी पढ़ें- सूरजपुर के गांव के छात्र ने किया कमाल
वहीं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने बताया कि ''चाहे वह किसी भी धर्म का मामला हो चाहे हिंदू हो मुस्लिम या सिख ईसाई किसी भी धर्म की आस्था पर ठेस पहुंचती है तो ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह तो धार्मिक आस्था का केंद्र है . ऐसे में अगर आम लोग देखते हैं तो उसका बुरा असर भी हो सकता है.'' संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने मामले की जांच करवाकर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है.''